कई सालों बाद हुआ गरबे का ऐसा व्यवस्थित आयोजन
सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी नगर में सालों बाद सादगी के साथ तीन दिवसीय गरबे का आयोजन कोणार्क मैरिज गार्डन में हो रहा हैं। इस आयोजन में वही प्रतिभागी भाग ले रहे है जिन्होंने बीते डेढ़ माह से गरबे के अलग अलग अंदाज में जीतोड़ प्रैक्टिस की है। अच्छी बात तो यह दिखाई दी कि गरबे को देखने किसी तरह की बाहरी भीड़ को भी प्रवेश नही दिया गया वही लोग कार्यक्रम प्रांगण में पहुँचे जो प्रतिभागियों के परिजन थे। आयोजन समिति ने बताया कि यह गरबे का आयोजन 14,15,16 अक्टूबर तक चलेगा।

14 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे से नगर के कोणार्क गार्डन में गरबा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया कार्यक्रम स्थल पहुँचे। वही समाजसेवी और कोणार्क गार्डन के मालिक सुरेंद्र दुबे एवं समिति अध्यक्ष आदर्श परस्ते के द्वारा माता सरस्वती और भगवाम शिव शंकर की विधि विधान से पुर्जा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

गरबे के पोषक में दिखे प्रतिभागी
इस गरबे की खास बात यह रही की जितने प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत कर कई दिनों तक प्रैक्टिस की थी वही इस गरबा महोत्सव में रंग बिरंगे,आकर्षक वेश भूषा में गरबा करते दिखाई दिए। इस गरबे में देखने वाली एक और गौर करने वाली रही वह है शालीनता,संस्कार और परंपरागत पोषक । जिसे परिजनों द्वारा खूब सराहा गया। गरबे के गीतों पर तीन सौ के करीब प्रतिभागियों में जमकर झूमते दिखाई दिए।

पुलिस की कड़ी सुरक्षा
नगर में आयोजित कोर्णाक गरबा महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों की सुरक्षा की दृष्टि से डिंडोरी कोतवाली पुलिस महिला एसआई एवं उनके स्टाफ के साथ तैनात रही। बाहरी किसी भी लोगों को अंदर आने की अनुमति नही दी गई जिसके चलते प्रतिभागियों के परिजन भी राहत से कार्यक्रम का आनंद लिए।