रिपोर्ट/दीपक ताम्रकार
सेवाजोहार (डिंडोरी): जिला परिवहन कार्यालय के चक्कर कई बार काटने के बाद भी बीते एक साल से वाहन का नाम ट्रांसफर नहीं हो पाया है यह आरोप है वाहन मालिक सिमरिया निवासी विकास बर्मन का। जिसने अब इसकी लिखित शिकायत आरटीओ अधिकारी से की है। वही मामले की गम्भीरता को लेकर आरटीओ अधिकारी ने उचित कार्यवाही का भरोसा वाहन मालिक को दिया है।
क्रूजर वाहन विकास बर्मन का आरोप है कि गाड़ी नाम ट्रांसफर के लिए 28 अक्टूबर 2023 को आवेदन किया था जिसके लिए 40 हजार रु दिए थे कुछ नकद ओर कुछ फ़ोन पे से गाड़ी फिटनेश के लिए 22 हजार अलग से दिए। 30 नवंबर या दिसंबर तक नाम ट्रांसफर करने को कहा गया था लेकिन आज तक नाम ट्रांसफर नही हुआ।आरटीओ कार्यालय में पदस्थ आउट सोर्स कर्मी पंकज डहरिया पर यह आरोप लग रहे है ।गाड़ी का फिटनेश और पैनिक डिवाइस अपडेट नही होने से वाहन मालिक विकास की स्थिति गाड़ी खड़े रहने से दयनीय होने लगी,गाड़ी फायनेंस होने के चलते क़िस्त पटाने और टेक्स जमा करने के लिए कर्ज तक लेना पड़ रहा। वही विकास ने जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र गौतम से कार्यवाही करने गुहार लगाई है। वही पंकज डहेरिया ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए कार्य में विलम्ब की बात कही है और कहा है कि जल्द काम हो जायेगा।
इस पूरे मामले में जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र गौतम का कहना है कि शिकायत आई है जिस पर पता लगाया गया है कि गाड़ी की बीएल डीडी अपडेट नही होने से गाड़ी का फिटनेश नही बना पा रहा है उसके लिए बीएसएनएल के अधिकारियों से चर्चा की है कि पुराना बीएल डीडी डिवाइस हट जाए और नया अपडेट किया जाए। लिखित शिकायत आने पर कार्यवाही की जाएगी।