सेवाजोहार (डिंडोरी):– शनिवार की दोपहर मरावी परिवार के चार बच्चे अपने घर के पीछे बाड़ी में खेल रहे थे।वही उनके परिजन अपने घरेलू काम काज में जुटे थे, इसी दौरान चारों बच्चें खेल खेल में आरंडी के पौधे में लगे फल नुमा बीज खा लिए। खेलते समय सभी की तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां होने लगी। बच्चों को उल्टियां होते देख परिजन चिंता में आ गए और बच्चों से पूछताछ की। सभी बच्चें 5 साल और 3 साल की बीच के है जिन्होंने इशारों में अपने परिजनों को बताया की वे कुछ खा लिए है। बच्चों की इसी बीच ज्यादा उल्टियां होने लगी जिसके बाद परिजनों ने 108 को फोन कर गांव बुलवाया और जिला चिकित्सालय में भर्ती किया।
दरअसल पूरा मामला डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम कूड़ा का है, जहां सविता मरावी (4 वर्ष), रिहान मरावी (5 वर्ष), अयांश मरावी(4 वर्ष),आदित्य मरावी(3 वर्ष) ये सभी अपने घर की बाड़ी के पीछे खेल रहे थे और उसी दौरान मासूम बच्चें वहा लगे आरंडी के पौधे में लगे बीज को खा लिए। बीज खाने से चारों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई और अधिक उल्टियां होने लगी। परिजनों ने 108 की मदद से कूड़ा गांव से जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां हॉस्पिटल स्टॉफ के द्वारा बच्चों का त्वरित इलाज करते हुए स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई। वही सभी बच्चों का स्वास्थ्य अब सामान्य बताया जा रहा है।
इस दौरान 108 वाहन के पायलेट सनेंद्र प्रजापति और सुनील धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही जिन्होंने सभी बच्चों को दो एंबुलेंस वाहन से समय में जिला चिकित्सालय पहुंचाया।