सेवाजोहार (डिंडोरी):-ग्राम रूबटौन्धा,दुहनिया,अमनीपिपरिया सहित अन्य ग्राम के ग्रामीण सड़क मार्ग की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुँचे। ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो माह से डिंडोरी से नैरोजाबाद व्हाया चंगेरा घाट मार्ग आवागमन के लिए बंद है। मार्ग बंद होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को कई तरह की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया की ग्राम बटौन्धा के नजदीक नैरोजाबाद होने से स्वास्थ्य सुविधा सहित शिक्षा और कृषि संबंधी कार्य के लिए आना जाना करते है लेकिन मार्ग बंद होने से सभी काम प्रभावित हो रहे है। जानकारी अनुसार बारिश के चलते मार्ग का कुछ हिस्सा ढह गया था जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हुआ था।
वही ग्राम चंगेरा से बटौन्धा हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य भी खतरा में है। ग्रामीणों ने सभी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराते हुए मार्ग चालू करने की मांग की है।