ये अधिकारी रहे मौजूद
सेवाजोहार (डिंडोरी):- खरीफ वर्ष 2024-25 में सोयाबीन का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया जाना है। जिले में सोयाबीन के उपार्जन के लिए 169 कृषकों ने पंजीयन कराया है,जिसके लिए दो उपार्जन केन्द्र बहुउद्देशीय कृषि साख समिति सुनपुरी, बजाग एवं सहकारी विपणन समिति गोरखपुर करंजिया का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन में सोयाबीन के गुणवत्ता पूर्वक उपार्जन के लिए 24/10/2024 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षणकर्ता ने अवगत कराया गया कि शासन ने सोयाबीन के उपार्जन की अवधि 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2024 तक निर्धारित की है। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। एक किसान अधिकतम 100 क्विंटल तक सोयाबीन का विक्रय कर सकता है। शासन द्वारा बोरों की सिलाई हेतु काले रंग के धागे, स्टेंसिल एवं टेग हेतु लाल रंग के धागों का उपयोग किया जाना है। सोयाबीन की गुणवत्ता के लिए शासन ने विजातिय तत्व एवं डंठल 2 प्रतिशत, सिकुड़े , अपरिपक्व एवं बदरंग 5 प्रतिशत, क्षतिग्रस्त एवं घुने दाने 3 प्रतिशत, क्षतिग्रस्त फलियां (विभाजित, टूटी और फटी) 15 प्रतिशत, नमी 12 प्रतिशत अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है।
जिले में निर्धारित 2 उपार्जन केन्द्रों के प्रबंधक एवं ऑपरेटर्स को लॉगिन एवं पासवर्ड प्रदान किए गए,प्रशिक्षण में सर्वसंबंधित को निर्देश दिए गए कि समय-सीमा का ध्यान रख कर शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उक्त प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति अधिकारी अम्भोज श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी आर.एस. तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (DIO) NIC प्रशांत कौशिक, नेफेड से आये हुए प्रशिक्षणकर्ता अनन्य तिवारी सीनियर फील्ड एक्जिक्युटिव, उपसंचालक कृषि अभिलाषा चौरसिया, सहायक संचालक अंजली बाजपेयी,जिला प्रबंधक MPWLC एच एल मरावी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी प्रियंका ठाकुर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश तुरकर, सहकारी निरीक्षक साकेत उलाडी एवं नवीन पटेल तथा कृषि विभाग के अधिकारी / कर्मचारी एवं नागरिक आपूर्ति निगम से हेमराज पिपरहा के साथ ही सुनपुरी एवं गोरखपुर समिति के प्रबंधक एवं ऑपरेटर तथा खाद्य कार्यालय से अजय दुबे उपस्थित रहे।