जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न
सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, जिला वनमण्डल अधिकारी पुनीत सोनकर, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला सहित संबंधित विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने खनिज विभाग के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि मानसून अवधि के बाद 1 अक्टूबर 2024 से रेत खदानों में खनन कार्य प्रारंभ किया गया है जो कि स्वीकृत खदानों में किया जा रहा है। स्वीकृत खदानों के अतिरिक्त नदी या नालों से अवैध उत्खनन न हों इसलिए सतत निगरानी रखी जा रही है।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि नियमानुसार कार्यों को करते हुए आवश्यकतानुसार कार्यवाही करें, यह भी सुनिश्चित करें कि ओवरलोड ट्रक के कारण सडकें खराब न हों। ट्रकों के परिवहन के लिए निर्धारित रूट बनाकर वाहन चालकों को बताएं, संबंधित ट्रक की गति भी अधिक न हो। कलेक्टर हर्ष सिंह ने बजाग तहसील के तहत महत्वपूर्ण खनिजों के लिए प्रारंभिक शोध कार्य के लिए वन विभाग और खनिज विभाग को संयुक्त रूप से कार्य करने एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शीघ्र जलवायु सम्मति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर हर्ष सिंह ने वन विभाग से संबंधित राजस्व और खनिज विभाग के कार्यों को पूरा करने के लिए भी निर्देश दिए।