सेवाजोहार (डिंडोरी) : आदिवासी जिला डिंडोरी के शाहपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के एहसान के चलते बड़ा जुआँफड़ लाखों रुपए का रोजाना संचालित होने की सूचना सूत्रों से मिल रही है। ऐसा नहीं है कि इस जुआँफड़ की जानकारी शाहपुर पुलिस को न हो लेकिन बावजूद जानकारी के पुलिस जुआरियों तक पहुँचने में नाकामयाब है वजह साफ है जुआँ खिलाने वाला शातिर युवक जगह बदल बदल कर फड़ संचालित कर रहा है।
कभी जंगल तो कभी गाँव तो कभी जलाशय के किनारे यह जुआ फड़ जम रहा है। जुआरियों की विशेष सुविधा के लिए हर दाव पर दारू और मुर्गा उपलब्ध कराई जाती है वही बीड़ी सिगरेट और गुटखा पाउच के शौकीनों को भी पूरी व्यवस्था दी जाती है ताकि खेल में व्यवधान उत्पन्न न हो।इस कार्य के लिए बाइक चालकों की टीम लगाई गई है जिस पर कोई शक न कर सके। जुआँ खिलाने व्यक्ति को पूरा शाहपुर अच्छी तरह से जानता है और पहचानता है इतना ही नही उस व्यक्ति को किसका संगरक्षण है यह भी लोग जानते है लेकिन फिर भी शाहपुर पुलिस मौन हैं। उस व्यक्ति के आय का बड़ा स्रोत भी जुआँ खिलाना ही है जिसके चलते वह शहपुरा,डिंडोरी,गाड़ासरई से पहुँचने वाले जुआरियों को इकट्ठा कर चार पहिया वाहन से गुप्त जगह ले जाता है। वही सभी जुआरियों के वाहन रोजाना अलग अलग जगह पर खड़े किए जाते है ताकि पुलिस कार्यवाही भी करें तो वाहन जब्त न हो। हालांकि सेवाजोहार टीम को सूत्रों के जरिये उन जगहों का भी पता चला है कि जुआरियों के वाहन कहा खड़े किए जाते है और जुआँ खेलने जगह बदलकर जुआरियों को कहा ले जाया जाता है।
आने वाले दिनों में जगहों का भी खुलासा खबरों में किया जायेगा।