सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में हाईटेक तरीके से जुआँफड़ संचालित करने वाला व्यक्ति अब पूरी तरह से पिछली खबर के माध्यम से एक्सपोज हो गया है। सूत्रों की माने तो अब ग्रामीण भी इस व्यक्ति की अकड़ ढीली करने की फिराक में बैठे है और जहाँ मौका मिला वही वीडियो बनाकर पूरे गिरोह को बेनकाब करने का मन बना रहे है फिर वह चाहे क्षेत्र अझवार के इर्दगिर्द का हो या गोरखपुर क्षेत्र से लगा। सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर खुलासा किया है कि जब से सेवाजोहार में जुआँफड़ की पहली खबर लगी है तभी से न सिर्फ शाहपुर पुलिस अलर्ट हो गई है बल्कि जुआरियों में भी दहशत बना हुआ है क्योंकि जो सफेदपोश जुआ खेलने शाहपुर पहुँच रहे थे अब उन्हें अपने नाम बदनाम होने की चिंता सता रही है।
सूत्र बताते है कि शाहपुर थाना क्षेत्र का डिपो भी जुआँफड़ के लिए बदनाम है जहाँ कई बार पुलिस दबिश दे चुकी है। लेकिन जुआँफड़ संचालित करने वाले व्यक्ति की चालाकी के चलते अभी कुछ दिनों दे नाकाम साबित हो रही है। सूत्र बताते है कि जुआँफड़ को संचालित करने वाले का एक ओर पार्टनर है जो सफेदपोश है और कुछ दिनों पहले एक जुआ एक्ट की कार्यवाही में भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से भी जानकारी छन छन कर सामने आ रही है जहाँ बड़ा जुआँफड़ देर शाम से रात तक चल रहा है। सूत्र बताते है की एक बड़े भवन जहा दो से ज्यादा कमरे है में बड़े बड़े घरों के लोग जुआ खेलने जिला मुख्यालय से वहा जा रहे हैं,इतना ही नहीं अपने वाहन को मकान की आड़ में खुले मैदान के आसपास खड़ा कर देते है ताकि किसी को कुछ पता न चल सके। वही पिछली ख़बर लगने पर उस क्षेत्र के जुआरियो की भी धड़कन बढ़ी हुई है जिनके कुछ लोग थाना के आसपास पुलिस पर नजर बनाए रहते है।
अगली खबर के लिए बने रहिए www.sewajoharmpcg.com के साथ और अगर आपके गांव कस्बे में भी जुआ चल रहा है तो दीजिए जानकारी के साथ फोटो वीडियो,नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
पूर्व की खबर की लिंक : https://sewajoharmpcg.com/?p=12239