Thursday, January 15, 2026

9 नवंबर 2024 दिन शनिवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर रक्तदान शिविर एवं मोतियाबिंद निवारण शिविर का आयोजन

सेवाजोहार (डिंडोरी):- पुलिस अधीक्षक  वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में थाना बजाग प्रांगण में दिनांक 9 नवंबर 2024 दिन शनिवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर रक्तदान शिविर एवं मोतियाबिंद निवारण शिविर का आयोजन क्यूसमय सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक किया गया है। जिसमें नागपुर एवं रायपुर के प्रमुख डॉक्टर्स उपस्थित होगे एवं संबंधित बिमारियों का ईलाज करेंगें, मध्य भारत के सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट एवं एसएमसी ग्रुप आफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर इंटरनेशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी 9 नवंबर को बाजाग थाना प्रांगण में अपनी निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मरीजों के बीच में देंगे जहां पर हृदय से संबंधित पुरानी जटिल बीमारी एचडी बीएसडी बच्चों के दिलों में छेद हार्ट की धमनियों में ब्लॉकेज पेसमेकर एवं संपूर्ण हृदय से संबंधित बीमारियों के निदान के लिए समय सुबह 10:00 से 3:00 तक के उपलब्ध रहेंगे। उनके साथ-साथ में जय जगन्नाथ हॉस्पिटल कवर्धा लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर प्रशांत नायक रायपुर से अपनी निशुल्क सुविधा देंगे।

देव जी नेत्रालय जबलपुर के द्वारा मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था की गई है जिसमें मरीज अपनी निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन जबलपुर में बस के द्वारा जाकर एवं निशुल्क बस में वापस घर में छोड़ने की व्यवस्था की गई है। बैगा बहुलय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दवाइयां का निशुल्क वितरण किया जाना है साथ में रक्तदान से संबंधित जो लोग रक्तदाता हैं वह उन्हें निशुल्क प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट, जूस,एवं हेलमेट का वितरण थाने प्रांगण में किया जाएगा। साथ ही साथ आने वाले प्रत्येक मरीज के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है ,आमजन से अपील है कि इस शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ शिविर का लाभ उठाएं जिसमें महिला रोग, दंत रोग, हृदय रोग, बीपी ,शुगर एवं शिशु रोग से संबंधित सभी प्रकार की जांचों एवं दवाइयां का वितरण निशुल्क किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे