सेवाजोहार (डिंडोरी):- 8 नवंबर 2024 को एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन ने नेवसा में शासकीय आयुष औषधालय और उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने केन्द्र द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम श्री देवांगन ने एकीकृत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नेवसा का निरीक्षण कर शिक्षक उपस्थिति, शिक्षा व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से उनके मुद्दों और अध्ययन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की गुणवत्ता और निर्धारित मीनु का निरीक्षण किया। और तत्संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।