सेवाजोहार (डिंडोरी):- विनय मिश्रा उर्फ वीनू महाराज ने डिंडोरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह को लिखित शिकायत कर जांच की मांग की हैं जिसमे आरोप है की श्लोक ट्रैवल्स के संचालक ने नामजद झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। विनय उर्फ वीनू ने मांग की है की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए मामले की जांच की जाए जिसमें उनके खिलाफ झूठी और साजिश के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
शिकायत पत्र में विनय मिश्रा ने उल्लेख किया है की वे पिछले पंद्रह से बीस सालों से विकास ट्रैवल्स मंडला के लिए डिंडोरी जिले का काम देख रहे है। लेकिन विगत कुछ दिनों से श्लोक ट्रेवल्स डिंडोरी के संचालक द्वारा अकारण ही मेरे कार्यक्षेत्र में दखल अंदाजी कर मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है।
आरोप है की विगत दिनों विकास ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 पिए 1493 रोजाना अपने तय समय 7 बजे डिंडोरी से कुठार वाया सिवनी नैनपुर होते हुए नागपुर को जाती है,जिसके संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण है। बावजूद इसके श्लोक ट्रेवल्स के संचालक अपनी राजनैतिक रसूख के चलते टूरिस्ट परमिट लेकर MP 52 ZA 3227 बस को विकास ट्रेवल्स के समय पर नजदीक ही खड़ा कर सवारियां भरते है और टूरिस्ट परमिट पर ही नागपुर रवाना कर दी जाती है। इसलिए उस बस का परमिट रद्द किया जा चुका है और परमिट होने के बावजूद विकास ट्रेवल्स के संचालक को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
आरोप है की इतना सब होने के बावजूद भी हीरा नायक के द्वारा विकास ट्रेवल्स के कर्मियों के साथ जानबूझ कर विवाद की स्थिती निर्मित की जाती है और हाल ही में उन्होंने विकास ट्रेवल्स के कर्मियों के नाम और झूठी एफआईआर नामजद की है,जिसकी जांच पड़ताल मोबाइल लोकेशन के आधार पर करते हुए न्याय्योचित कार्यवाही श्लोक ट्रेवल्स की बस का टूरिस्ट परमिट रद्द किया जाना चाहिए। विनय मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया है की हीरा नायक की कार्यप्रणाली और रौब देख ऐसा प्रतीत होता है की यह आगे भी किसी तरह की पुनरावृत्ति कर सकते है, ऐसी स्थिती में मेरे साथ सहित विकास ट्रेवल्स के कर्मियों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी श्लोक ट्रेवल्स के संचालक हीरा नायक की होगी।
अगर बिना जांच किए केवल शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है तो फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े होते है कि शिकायत की जांच मौके पर जाकर क्यों नही किया गया ।
आगे के फॉलोअप के लिए बने रहिए हमारे साथ