Thursday, November 21, 2024

बाल दिवस पर पी एम श्री केंद्रिय विद्यालय मे सजा बाल मेला, मेले मे खेल गतिविधियों के साथ बच्चों के सर्वागीण विकास पर रहा फोकस

वरिष्ठ पत्रकार राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट

सेवाजोहार (डिंडोरी):- 14 नवंबर बाल दिवस पर पी एम श्री केंद्रिय विद्यालय डिंडोरी परिसर मे प्रातः 11:30 से 2 :00 बजे तक बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा छः से बारहवी तक के विधार्थियों ने बढ़ – चढ़कर शिरकत कि और अलग – अलग देशी – विदेशी व्यंजनों, फास्टफूड, सेल्फी पॉइंट, पानीपुरी, बुढ़िया के बाल एवं रोचक खेलों से जुड़े स्टॉल लगाए गये। जिसका स्कूली छात्र – छात्राओं, शिक्षक – शिक्षकाओं व छात्र – छात्राओं के परिजनों ने देर तलक भरपूर आनंद लिया। इस दौरान जहाँ छात्र आराध्य ताम्रकार के पिता दीपक ताम्रकार ( पत्रकार ) ने इस आयोजन पर ख़ुशी व्यक्त करते हुये बताया कि पी एम श्री केंद्रिय विद्यालय कि यह पहल निःसंदेह सराहनीय है और समय – समय पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिये, जिससे बच्चों के सर्वागीण विकास मे मदद मिलती है।

तो वहीँ खेल अधिकारी हरीश बहोरिया का कहना था कि इस तरह के आयोजन से छात्र – छात्राओं का आत्मविश्ववाश तो बढ़ता ही है, लेकिन इसके साथ ही मानसिक व शारीरिक विकास मे भी मदद मिलती है, इसलिए इस मेले मे खेल गतिविधि से जुड़े रोचक खेलों के माध्यम से भी स्कूली छात्र – छात्राओं सहित परिजनों को जोड़ने का एक छोटा सा प्रयास किया गया, जो सफल भी रहा और लोगों ने इन खेलो का भरपूर लुफ्त उठाया। इसी दरमियाँ हमने वरिष्ठ शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह से भी चर्चा कि तो उनका कहना था कि बच्चे वर्ष भर विभिन्न दिवसों का आयोजन करते हैं। और सभी को सम्मान देते हैं। इस बाल मेला के माध्यम से हम बच्चों को उनके मन से हुनर सीखने, मौज – मस्ती में जीने का समय देते हैं। ये पल उनके जीवन का यादगार पल बनता है और इससे उनमें एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होता है।

मेले के दरमियाँ प्रभारी प्राचार्य तन्मय सुहाने, वरिष्ठ शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह, हरीश बहोरिया, हरि प्रकाश, अजय कुमार भारत भूषण द्विवेदी, दिनेश राम एवं प्राथमिक शिक्षक सीमा मलिक, योगेश कोली, अंकित मिश्रा, सौरभ उपाध्याय, श्रेया सिंह, सिद्धांत, जानवी साहू, मेघा शर्मा सहित समस्त केन्द्रीय विद्यालय का स्टाफ बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे