सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले में संचालित आकाश ट्रेवल्स बस के चालक पर लगभग एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया,जिसके चलते बस के ड्राइवर को आंख,हाथ,पैर पीठ में अंदरूनी चोट आई है,बस के कंडेक्टर ने भागकर ग्रामीणों की मदद ली तब जाकर बस के चालक को बचाया अन्यथा कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे हमलावर।
दरअसल पूरा मामला बजाग थाना क्षेत्र की ग्राम धुरकुटा का बताया जा रहा है,जहा 23 नवंबर को आकाश ट्रेवल्स बस चालक आशीष चौरसिया बस में सवारियां लेकर गया हुआ था उस दिन बाजार का दिन था, शाम होते तक आशीष बस का यथा स्थान में लेजाने के लिए निकला तभी एक वेन चालक ने आरोप लगाया की उसकी बस से वेन का कांच टूटा गया है,आशीष ने कहा की बस से ऐसा नहीं हुआ है और न ही बस में कोई स्क्रेच है,लेकिन वेन चालक विवाद पर उतारू हो गया और कंडेक्टर से विवाद किया। आरोप है की जैसे तैसे विवाद शांत हुआ तो आशीष बस एक जगह खड़ी कर बस के भीतर से आराम करने लगा,तभी शाम करीब साढ़े सात बजे के आसपास तकरीबन १२ से १५ युवकों ने जो हाथो मे लाठी,डंडे लिए हुए थे ड्राइवर आशीष चौरसिया पर अचानक से हमला कर दिया और तब तक मारते रहे जब तक आशीष चोटिल नहीं हुआ,यह देखते ही कंडेक्टर सोनू ने धुरकुटा के ग्रामीणों को आवाज लगाकर बुलाया ,ग्रामीणों को आता देख सभी हमलावर युवक मौके से भाग खड़े हुए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस वेन चालक ने विवाद शुरू किया था वह मुर्गा मुर्गी बेचने का काम करता है और ग्राम तातर का निवासी बताया जा रहा है,उसी के सभी साथी थे गांव के जिन लोगो ने आकाश ट्रेवल्स बस के चालक आशीष चौरसिया पर जानलेवा हमला किया है। वही आशीष को देर रात जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं जहा उसका इलाज जारी है,सारा घटनाक्रम बजाग थाना क्षेत्र का बताया गया है। वही पीड़ित द्वारा इसकी सूचना अस्पताल चौकी सहित बजाग पुलिस को दी गई है।