केन्द्रीय राज्यमंत्री महिला बाल विकास सहित प्रदेश के मंत्रीगण समारोह में होंगे शामिल
सेवाजोहार (मंडला);– मण्डला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते के सुपुत्र के आर्शीवाद समारोह में मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के राजनैतिक क्षेत्र के पदाधिकारियों का 28 नवंबर को निवास तहसील के ग्राम जेवरा रिपटा में आगमन होगा। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि 28 नवंबर को दोपहर 2 बजे मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल, आर्शीवाद समारोह में हेलीकॉप्टर द्वारा आगमन होगा एवं कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रामेन डेका हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2 बजे खिन्हा रिपटा पहुंचेंगे। असम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का शाम 7 बजे कार द्वारा आगमन होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन दोपहर 1 बजकर 20 मिनिट पर हेलीकॉप्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल जेवरा रिपटा पहुंचेगे। केंद्रीय महिला एवं बालविकास मंत्री भारत सरकार श्रीमति सावित्री ठाकुर सड़क मार्ग से शाम 6 बजे आगमन होगा एवं आर्शीवाद समारोह में शामिल होंगी साथ ही भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन एवं प्रदेश के मंत्रीगण सांसद, विधायकगण शामिल होंगे।
फग्गनसिंह कुलस्ते के सुपुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल हुए शामिल….……………
मण्डला सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के बेटे वेदप्रकाश कुलस्ते के मण्डला महाराजपुर में वैवाहिक समारोह में कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावर चंद्र गहलोत एवं उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, म.प्र. कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा , भाजपा संगठन राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे, सहित मंत्रीगण एवं विधायकगण शामिल हुए एवं वर-वधु को आर्शीवाद प्रदान किया। वैवाहिक समारोह में राजैनतिक क्षेत्र के जनप्रतिनधियों के अलावा प्रशासनिक एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी इस समारोह में शामिल हुए गौरतलब है कि सांसद कुलस्ते के सुपुत्र का विवाह मण्डला लोकसभा के पूर्व सांसद प्रदेश के वरिष्ठ नेता स्व. मोहनलाल झिकराम की सुपौत्री के साथ संपन्न हुआ। आर्शीवाद समारोह 28 नवंबर को जेवरा रिपटा में आयोजित है।