सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर हर्ष की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा, संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम बजाग भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, एसडीओपी डिंडौरी के.के. त्रिपाठी, एसडीओपी बजाग पुरूषोत्तम मरावी, एसडीओपी शहपुरा मुकेश अबिद्रा, एडीपीओ लक्ष्मी नारायण साहू सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के समन्वित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। जिसमें रोड सेफ्टी, अस्पताल में डॉक्टर और मरीजों की सुरक्षा, जिला बदर प्रकरण, रासुका प्रकरण, आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही सहित अन्य कानून व्यवस्था के मुद्दे शामिल रहे। बैठक में एडीपीओ लक्ष्मी नारायण साहू ने भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के संबंध में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को विभिन्न मुद्दों पर कानूनी जानकारी दी। जिसमें गिरफ्तारी, जप्ती, आर्म्स एक्ट, साक्ष्य सूची, अभियोजन स्वीकृति जैसे विषय शामिल रहे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने नियमानुसार कार्यवाही को सुनिश्चित करने के लिए क्रियान्वयन पर समन्वित होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीम साथ में कानून व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यकतानुसार सतत कार्यवाही करें। नियम का पालन नहीं करने पर संबंधितों पर उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। संयुक्त टीम सड़क दुर्घटना, कोलाहल नियंत्रण, विस्फोटकों की जांच आदि मुद्दों पर कार्यवाही करें।
पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि ओवरलोडेड वाहन, बस परमिटों की चेकिंग एवं ट्रांसपोर्टर के साथ मीटिंग करें। निर्माणाधीन सड़कों पर ऐसे स्पॉट चिन्हित करें, जहां दुर्घटना की संभावन अधिक है। ऐसे स्पॉटों को निर्माण के दौरान ही ठीक किया जा सकता है, इसलिए समस्त थाना प्रभारी प्राथमिकता से इस संबंध में कार्य करें।