सेवाजोहार (मंडला):- जिला के मोहगांव थाना क्षेत्र के गुप्त गंगा जो मोहगांव थाना से डिंडोरी सड़क मार्ग पर 2 किलो मीटर पर है तेज रफ्तार और टर्निंग में बस पलट गई जिस से मौके पर मोहगांव ग्राम के रमपुरी निवासी एक युवक की मौत हो गई। थाना मोहगांव पुलिस प्रभारी और अमला मौके पर है लगभग 16 से ज्यादा यात्री चोटिल है संख्या बढ़ भी सकती है सभी को अलग अलग गाड़ी से जिला हॉस्पिटल मंडला भेजा जा रहा है कुछ को मोहगांव हॉस्पिटल भेजे जाने की खबर है।