Tuesday, March 18, 2025

पुलिस विभाग को स्वस्थ्य तनावपूर्ण रखने के उद्देश्य से एसपी कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

सेवाजोहार (डिंडौरी ): मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक  वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एसपी कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी 2025 से शुभारंभ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में रॉयल चैलेंजर बजाग, एसएएफ सुपर स्टीकर, शाहपुर ब्लास्टर, शहपुरा सन राईजर्स एसपी ऑफिस 11, करंजिया पेन्थर, कोतवाली नाइट राइडर्स, पुलिस लाइन केपिटल भाग ले रहीं है। यह प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से 12 तक प्रतिदिन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 10-10 ओवर से खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता में केवल पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी बडी रूचि के साथ भाग ले रहे हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्देश्य जिला पुलिस बल को शारीरिक, मानसिक, तनावपूर्ण मुक्ति हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के विशेष नवाचार के तहत इनडोर खेल मैदान में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आज रविवार को पुलिस अधीक्षक  वाहनी सिंह आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मैदान में पहुंचकर टीम करंजिया पेन्थर/ सुपर एसएएफ सुपर स्टीकर्स के मध्य होने वाले मैच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया साथ में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगन्नाथ मरकाम, रक्षित निरीक्षक श्री अभिनव राय, कोतवाली प्रभारी  दुर्गाप्रसाद नगपुरे, थाना शहपुरा प्रभारी  अनुराग जामदार,  मनोज धुर्वे,  ब्रजेश त्रिपाठी,  एस के पदम, खेल और युवा कल्याण विभाग से  चेतराम अहिरवार एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को खेल प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, मैडल से सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे