देखिए रुपए गिनते कौन हुआ कैमरे में कैद ?
वायरल ऑडियो / वीडियो की पुष्टि सेवाजोहार (मप्र,छग) नहीं करता हैं।
सेवाजोहार (डिंडोरी):– मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के एक महत्वपूर्व विभाग का ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर धमाल मचा दिया हैं,सूत्रों के बताए अनुसार ये ऑडियो वीडियो महिला बाल विकास विभाग में चल रहे लेनदेन को एक्पोज करने के लिए बनाया गया हैं,हालांकि सच्चाई क्या हैं यह तो जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की जांच करने के बाद ही पता चल सकेगा और हां इस वायरल ऑडियो /वीडियो की पुष्टि सेवाजोहार (मप्र,छग) नही करता हैं। लेकिन वायरल ऑडियो और वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि पहले ऑडियो में कोडवर्ड में लेनदेन की बात की गई है और उसके बाद पांच मिनिट के वीडियो में कुछ महिलाएं बड़े रकम को कार में बैठे एक व्यक्ति को देते दिखाई दे रही हैं,रुपयों की गिनती करने में कार में बैठा व्यक्ति कमजोर दिखाई पड़ता है तो वह कुछ छोटे नोटों को कार के ड्राइवर को दे देता हैं। आखिर किस कारण से विभाग के कमरे में न बैठकर ये व्यक्ति कार में रुपये ले रहा हैं,इसकी जांच होना बेहद आवश्यक हैं। ताकि वायरल ऑडियो और वीडियो की सच्चाई सामने आ सके। लिंक नीचे है :-
पहले वायरल ऑडियो की बातचीत के अंश सुनिए :-
कल सुबह आ जाना यार पूरा – जी
कितने बजे आओगी – आप जितने बजे कहेंगी मेडम
10 बजे – जी
हा वासपे जी से मिल लेना,जितने केंद्र है न पूरे का वो (?) करके लेना
नाम लिखकर दे दूंगी – तुम को जो ठीक लगेगा,10 बजे आ जाना,ठीक है मेडम जी
अब लेनदेन का पूरा वीडियो देखें और खुद समझिए कि माजरा क्या है,कौन है वासपे जी जिनसे मिलने के कोई मेडम किसी महिला से कह रही हैं और क्या पूरा करके लाने के लिए कहा गया था ? वायरल वीडियो में कोई कम बाल वाला व्यक्ति महिलाओं से रुपये ले रहा हैं जिसके एवज में कोई किट देने की बात कह रहा है,क्या यह किट विभाग द्वारा बुलवाई जा रही है या मेडम के द्वारा,अगर बुलाई जा रही है तो सभी ब्लाकों में डिमांड क्यों नही ली गई केवल एक ही ब्लॉक में यह मामला सामने क्यों आया है ? सवाल यह खड़ा हो रहा हैं कि आखिर क्यों एक महिला से पूरे सेक्टर की महिलाओं से राशि वसूलने को कहा गया,किस मद की थी यह राशि जिसे मेडम ने पूरा करके देने के आदेश फ़ोन पर महिला को दिये थे।मेडम और वासपे का क्या है कनेक्शन ? क्या यह विभागीय राशि की वसूली की का रही है या माजरा कुछ और है ?
डिंडोरी जिले की महिला बाल विकास विभाग में आखिर चल क्या रहा हैं,बड़ा अपडेट बहुत जल्द आप सभी के सामने आएगा,तब तक बने रहिए सेवाजोहार मप्र,छग के साथ।
My India is great 🤔🤔