Wednesday, July 30, 2025

कुल्हाड़ी मार दो साल की मासूम बेटी को पिता ने उतारा मौत के घाट,वजह जान आप भी हो जायेंगे हैरान !

आदिवासी जिला डिंडोरी में घटी दिल दहला देने वाली घटना

आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में

सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के थाना बजाग में ग्राम धुरकुटा में एक व्यक्ति ने अपनी ही बच्ची की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया। डिंडोरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह को बजाग थाना प्रभारी ने घटना की सूचना से अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराह स्टाफ के ग्राम धुरकुटा पहुंचकर घटनास्थल में देखा गया कि एक बच्ची खून से लथपथ हालत में कमरे में मृत हालत में पड़ी है। सूचनाकर्ता राजकुमारी करकुटिया पति राजकुमार करकुटिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम धुरकुटा जामुनटोला की रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 00/2025 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर मर्ग जांच की गयी ।

आरोपी पिता बेटी को मानता था नाजायज औलाद

मर्ग जांच में राजकुमार करकुटिया पिता केजू सिंह करकुटिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धुरकुटा जामुनटोला द्वारा अपने पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए अपनी छोटी लड़की को नाजायज औलाद मानना और इसी बात पर से दिनांक 25/01/2025 के करीबन 09/00 बजे अपने पत्नी के साथ में झगड़ा विवाद करना और झगड़ा के दौरान अपनी छोटी लड़की पूनम करकुटिया उम्र 02 वर्ष के सिर में घर में रखी लोहे की कुल्हाड़ी से सिर के पीछे भाग में मारकर हत्या कर घर से भाग जाना पाया गया । थाना बजाग में मर्ग क्र. 06/2025 धारा 194 बीएनएसएस की असल कायमी कर मर्ग जांच पर से अपराध धारा 103(1) बीएनएस का पाये जाने से अप.क्र. 12/2025 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस टीम ने आरोपी को ऐसे धर दबोचा 

इस दौरान विवेचना आरोपी की पता तलाश उसके घर ग्राम धुरकुटा, आसपास के गांव तांतर, चाड़ा, सिलपिड़ी, सेन्दुरखार, तेलियापानी एवं जंगल में की गयी जो आरोपी गांव से भागने की फिराक में जंगल की ओर से आता दिखा जिसे सूझबूझ के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं गिरफ्तार कर जिला न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में प्रस्तुत किया गया । आरोपी राजकुमार करकुटिया को पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एसडीओपी बजाग के मार्गदर्शन में अपराध कायमी के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । उक्त कार्यवाही में निरी. अमृत कुमार तिग्गा, सउनि रमेश कुड़ापे, प्र.आर. 107 गोविन्द मार्को, प्र.आर. 246 ज्ञानसिंह मरकाम, आर. 33 कपिलदेव, आर. 277 दिलीप मरावी, 47 महेन्द्र सिंह धुर्वे एवं गो.सै. दीपक पाटले की महत्वपरूर्ण भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे