सेवाजोहार (डिंडोरी):- पूरे प्रदेश सहित आदिवासी जिला डिंडोरी में दिनांक 04.02.2025 को मां नर्मदा जयंती पर्व मनाया जाना है, जिसमें विगत वर्षानुसार अत्यधिक संख्या में दर्शनार्थियों के आने की संभावना है, जिसकों दृष्टीगत रखते हुये दिनांक 04.02.2025 को प्रातः 05.00 बजे से कालेज तिराहा से लेकर कलेक्ट्रेड तिराहा तक एवं साकेत नगर तिराहा से लेकर अवन्ती बाई चौक तक दो-पहिया, तीन-पहिया, चार-पहिया वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । शहर के अंदर केवल पैदल यात्रियों का प्रवेश हो सकेगा ।
कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पार्किंग व्यवस्था –
01- चन्द्र विजय कालेज ग्राउन्ड पार्किंग व्यवस्था – जबलपुर रोड तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने दो-पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों को चन्द्र विजय कालेज मैदान में खडे करके शहर में पैदल प्रवेश करेंगें ।
02- कोणार्क गार्डन पार्किंग व्यवस्था –मुडकी रोड तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने दो-पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों को कोणार्क गार्डन पार्किंग स्थल में खडे करके शहर में पैदल प्रवेश करेंगें ।
03- कस्तूरबा कन्या शाला मैदान / नवीन यातायात थाना परिसर पार्किंग व्यवस्था – मण्डला बायपास रोड तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने दो-पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों को कस्तूबर कन्या शाला / नवीन यातायात थाना परिसर पार्किंग स्थल में खडे करके शहर में पैदल प्रवेश करेंगें ।
04- खनूजा कालोनी ( रेस्ट हाउस रोड के पीछे ) / कलेक्ट्रेड खेल मैदान पार्किंग व्यवस्था – अमरकंटक, समनापुर तिराहा रोड से आने वाले दर्शनार्थी अपने दो-पहिया, तीन-पहिया, चार-पहिया वाहनों को खनूजा कालोनी (रेस्ट हाउस रोड के पीछे) / कलेक्टर कार्यालय खेल मैदान पार्किंग स्थल में खडे करके शहर में पैदल प्रवेश करेंगें ।
रूट डायवर्सन –
01- मुडकी तरफ से मण्डला / जबलपुर रोड तरफ आने जाने वाले वाहन जोगीटिकरिया वाले मार्ग का उपयोग करेंगें । मुख्य शहरी मार्ग में वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा ।
02- अमरकंटक / समनापुर रोड से जबलपुर रोड एवं मण्डला रोड तरफ आने जाने वाले वाहन बायपास मार्ग का उपयोंग करेंगें । मुख्य शहरी मार्ग में वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा ।
अगर आप वीआईपी पर्सन है तो कृपया इस दिन आमजन की तरह सहयोग करें ताकि आयोजन भव्य और बिना रुकावट के संपन्न हो सके।
असुविधा के लिये खेद है, डिण्डौरी पुलिस एक दिवस के कार्यक्रम के लिये आम जनता से सहयोग करने की अपील करती है ।
( डिंडोरी पुलिस द्वारा जनहित में जारी )