Wednesday, July 30, 2025

ग्राम कूड़ा में जमा था जुआफड़,कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर 5 को पकड़ा।

सेवाजोहार (डिंडोरी):- पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियो जुआ सट्टा शराब पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित करने पर थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा टीम गठित कर ग्राम कूड़ा में छापामार कार्यवाही कि गयी घेराबन्दी कर 5 आरोपियों को क्रमशः

नाम 1. कुलदीप चौकसे पिता स्व. द्वारका प्रसाद चौकसे उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम हर्रा थाना गाडासरई

02. रामेश्वर ठाकुर पिता राम मिलन ठाकुर उम्र 33 साल निवासी महावीरटोला बिछिया

03. विजय सरैया पिता कोमल सरैया उम्र 26 साल निवासी कुकर्रामठ थाना कोतवाली डिंडौरी

04. जितेन्द्र कुमार सरैया पिता कोमल सरैया उम्र 26 साल निवासी कुकर्रामठ थाना कोतवाली

05. रविन्द्र मरावी पिता अनंत राम मरावी उम्र 38 साल निवासी बरगांव थाना गाडासरई
को पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल नगदी 8300 रुपए चार नग मोबाइल कीमती₹50000, पांच नग मोटर साइकिल कीमती 320000 रुपए 52 ताश के पत्ते व एक कार्टून का एक गत्ता कुल जुमला कीमती 378300 जप्त किया जाकर अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

विशेष भूमिका :-थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गा प्रसाद नगपुरे, Asi विपिन जोशी ,Hc 36 रोहित पटेल,कोदू जोगी आर. सतेन्द्र डहेरिया,देवेंद्र पटले,नीलेश साहू ,विनोद माहौर,हेमंत झरिया, अवशीष पटेल, अजय यादव,कैलाश द्विवेदी, अवनीश यादव कि महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे