नगर में स्वागत की भव्य तैयारी, जगह-जगह बनाए जा रहे तोरण द्वार
सेवाजोहार(डिंडोरी) : जिला मुख्यालय में जबलपुर बायपास रोड मैदान में होने वाले शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का आयोजन 08 एंव 09 फरवरी को भगवती मानव कल्याण संगठन एंव पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक-संचालक धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष सदगुरूदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा अधर्म के नाश व सत्यधर्म की स्थापना तथा माता भगवती श्री दुर्गा जी की दिव्य चेतना को जन-जन में जाग्रत करने व नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान, चेतनावान, परोपकारी एंव पुरूषार्थी समाज के निर्माण के लक्ष्य को लेकर 130 वां शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज का दिनांक 07 फरवरी को डिण्डौरी आगमन हो रहा है।
शक्ति पुत्र महाराज के आगमन में क्षेत्र के गुरूवरश्री के शिष्य और मां के भक्तों में जमकर उत्साह है जिसके चलते क्षेत्र में आगमन पर जगह जगह तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं वहीं अनेक स्थानों पर मां भक्त पुष्प वर्षा और स्वागत की तैयारी कर रहे हैं इसके मद्देनजर क्षेत्र में पूरे देश प्रदेश के मां भक्त और गुरूवरश्री के पहुंचेंगे तथा अनेक स्थानों पर उनके दर्शनों और स्वागत के लिए पहुंचेंगे।
जगह जगह होगा महाराज जी का स्वागत – युवा मोर्चा पार्टी प्रवक्ता भोला सिंह राठौर ने बताया कि श्री शक्तिपुत्र महाराज का आगमन चंदन घाट होते हुए सागर टोला के रास्ते घनाघाट होते हुए डिंडोरी जिले में प्रवेश करेगी और इस यात्रा का जगह-जगह महिलाओं के द्वारा कलश फूल माला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत की जाएगी।।
8 एवं 9 फरवरी को होगा महाराज जी का चिंतन प्रवचन
जानकारी के अनुसार स्वागत की तैयारी डिंडोरी नगर में जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर किया जायेगा, संगठन के कार्यकर्ता में मेन रोड के प्रत्येक गांव में तोरण द्वार बना रहे हैं और स्वागत की तैयारी में जुटे हैं।