मड़ई मेला का आयोजन किया गया
सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के ग्राम पंचायत बहारपुर में अरसे बाद क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के अनेक ग्रामों से टीम भाग लिए थे, 1 जनवरी से शुरू हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता 1 महीने से ज्यादा समय तक चला, प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोपालपुर और बहारपुर के मध्य खेला गया, जिसमें गोपालपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 88 रन का लक्ष्य बहारपुर का सामने रखा, जिसके जवाबी पारी में बहारपुर मात्र 72 रन ही बना सकी, काफी रोमांचक तरीके से प्रारंभ होकर मैच आखिरी समय में गोपालपुर के स्पिन गेंदबाजी के बदौलत अपने पाले में कर लिया,
प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए गोपालपुर टीम, द्वितीय पुरस्कार 10000 रुपए बहारपुर टीम, मेन ऑफ द सीरीज रामस्वरूप मसराम, मेन ऑफ द मैच पिंकेश सारीवान को प्राप्त हुआ।
फाइनल मैच के समापन में जिला पंचायत अध्यक्ष डिंडोरी रुदेश परस्ते, जयस जिला अध्यक्ष डिंडोरी नागेंद्र धुर्वे, जनपद सदस्य मधुवन धुर्वे, जयस संगठन मंत्री राजकुमार नेटी, जयस जिला उपाध्यक्ष कैलाश धुर्वे, पुलिस चौकी प्रभारी गोपालपुर, सहित अन्य अतिथि शामिल हुए।
आयोजक समिति सरपंच संतोष बाई मरकाम, शिवचरण मरकाम, शंभू मोंगरे, दीपक मसराम, जयकरण कुरचाम, सत्यम मरकाम, रामस्वरूप मसराम, सुरेंद्र कुरचाम, यशवंत श्याम, दीपक धुर्वे, ने सभी खिलाड़ी बंधुओं और ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया, ग्रामीण जन में खेल के साथ साथ मड़ई के आयोजन के लिए बेहद हर्षित दिखे।