सेवाजोहार (डिंडोरी):- आदिवासी जिला डिंडोरी और मंडला के आदिवासी बाहुल्य के नए किशोर बच्चे और युवा इसके वीडियो को ज्यादातर देखते हैं, ये NKB ROSTER के नाम से यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम फेसबुक चलाता है। अभी सोशल मीडिया में कुछ ऐसा ही मुद्दा अश्लीलता का देश भर में छाया रहा जिसमें यूट्यूबर माता पिता को लेकर भी अश्लील बाते करते दिखे जिस पर कार्यवाही भी की गईं। जयस ने डिंडोरी और मंडला पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
डिंडोरी मंडला के उन माता पिता को इस पर जरूर सोचना चाहिए कि ये लड़का आखिर उनके बच्चों को क्या परोस रहा है, लगता है डिंडोरी मंडला में तमाम सामाजिक संगठने, अभिभावक और समाजिक विचार के लोग सोए हुए हैं।
जिसमें कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता भद्दे मजाक, और फूहड़ता दिखाया और बताया जाता है, डिंडोरी मंडला की भूमि आदिवासी समाज के गौरव गाथा से सजी हुई है ऐतिहासिक वीरता का प्रतीक रहा है, लेकिन यह लड़का यहां के लोगों को युवाओं को सोशल मीडिया के नाम पर अश्लील बातें और फूहड़ता फ़ैला रहा है सिखा रहा है, जिसके अधिकतर शिकार आदिवासी युवा लड़के लड़कियां हैं, क्योंकि ज्यादातर मंडला डिंडोरी के युवा और नए किशोर बच्चे इसके वीडियो देखते हैं, जिसमें लड़कियों के लिए अश्लील शब्द का प्रयोग किया जाता है, माल सेटिंग, आइटम जैसे ओछी शब्दों का प्रयोग आदिवासी महिलाओं लड़कियों के लिए प्रयोग किया जाना कहां तक सही है, और यह आदिवासी समाज में कहां तक सही है,
आदिवासी समाज के नए पीढ़ी को इन जैसों से बचाना होगा, अन्यथा जैसे फूहड़ता आज सोशल मीडिया से फैल रही है उसका शिकार आदिवासी समाज के नए बच्चे होंगे।
इसके हर वीडियो नीचता, महिलाओं के लिए अपमानजनक और अश्लीश शब्दों से भरे हुए हैं, जो डिंडोरी मंडला के समाज और क्षेत्र के लिए बेहद विचारणीय है कि हमारे नए पीढ़ी आखिर क्या देखते और सीखते होंगे।
दीपक मसराम की फेसबुक वॉल से
जय जोहार MP CG आज ये सब देख के बहुत बुरा लगा
में जब मंडला डिंडोरी से एक पहला व्यक्ति था जो social media में वीडियो बनाता था
तब मेरे को आप लोगो को सपोर्ट करना चाहिए । एक भी मंडल डिंडोरी के न्यूज़ में आज तक कोई मेरे बारे में लिखा है
नहीं लिखा गया और आज कहीं में थोड़ा सा गलती कर भी दिया
तो आज मेरे बारे में ये सब लिखते हो
आगर मेरे से गलती हो भी गया होगा तो सभी लोगो से में माफ़ी मागता हू 🙏|
महोदय जी समय रैना कॉन्ट्रो होने से पहले आपके उत्तम विचार कहा खो गए थे आपने कहा था कि एनकेबी रोस्टर बुरे शब्दों का प्रयोग करता है तो महोदाय जी भाई ने कॉमेडी वीडियो के लिए दिया है तो आप लोग उनको समझा तो sakte नहीं आपने तो सिद्ध समाचार पर प्रसार करना है एनकेबी रोस्टर भाई सिर्फ लोगों को ख़ुशी देना का प्रयास करते हैं अपने वीडियो के माध्यम से तो महोदया जी कृपा करके आप लोगों से विनती है कि कुछ एक्शन ना ले भाई को समझा कि आगे चलकर ये शब्द नहीं प्रयोग में लाना है धन्यवाद महोदय जी bhai एनकेबी रोस्टर भाई का फैन राहुल धुर्वे