डीएम नेहा मारव्या ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली
सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर नेहा मारव्या ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान रावेन्द्र मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी रति सिंह सिंद्राम सहित समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड समन्वयक, जनशिक्षक उपस्थित रहे।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने आगामी बोर्ड परीक्षा एवं अन्य बार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों एवं आगामी सत्र के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाओं के लिए आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने आगामी शिक्षण सत्र के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारी गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। आगामी शिक्षण सत्र के लिए समिति के माध्यम से युक्तियुक्तकरण कराया जाएगा। सभी जिम्मेवार अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण शासन के नियमानुसार कराना सुनिश्चित करें। जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा मानक स्तरों प्रदान की जाने वाली शिक्षण सुविधाओं का अवलोकन करें। निरीक्षण का प्रतिवेदन ई-गवर्नेंस कार्यालय में पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत करें। निरीक्षण के बाद 15 दिवस में प्राप्त शिकायतों का समाधान कराना सुनिश्चित करें। विद्यालयों में सुधार न होने की स्थिति में संबंधित जनशिक्षक और जिम्मेवार शिक्षकों की वेतन से कटौती की जाएगी। शिक्षा की गुणवत्ता बढाने के लिए प्रभावी निरीक्षण करते हुए सुधारात्मक कार्य करें।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने आगामी सत्र के लिए समय पर पुस्तक वितरण सुनिश्चित कराने और प्रतिमाह मासिक टैस्ट आयोजित कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानक आधार पर मासिक टेस्ट का आयोजन प्रतिमाह परिणामों का अवलोकन कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं होने की स्थिति में संबंधित शिक्षकों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने पुस्तक वितरण गणवेश, क्षतिगस्त भवनों की मरम्मत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम, सकल नामांकन दर में वृद्धि, ड्रोपआउट अनुपात को शून्य करना सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।