आदिवासी जूनियर कन्या आश्रम शीतलपानी का किया औचक निरीक्षण
सेवाजोहार (डिंडोरी):– कलेक्टर नेहा मारव्या ने ग्राम पंचायत शीतलपानी में संचालित आदिवासी जूनियर कन्या आश्रम का औचक निरीक्षण किया। जहां पर आवास, किचन, स्टोर, डायनिंग हॉल तथा कक्षा 1 से पांचवीं तक अध्ययनरत छात्राओं से कलेक्टर ने चर्चा की और विषय से संबंधित प्रश्न पूछे साथ ही बच्चों से अंगेजी वर्णमाला शीघ्र लिखने पर बच्चों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया। साथ ही शिक्षा की गतिविधि देखकर बच्चों की सराहना की। अधीक्षिका संतोषी पन्द्राम, शिक्षक दुर्गा वाटिका, रूपवती उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कन्या आश्रम की साफ-सफाई, मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने एवं संस्था के स्टाफ को वाल पेंट एवं सूचना पटल पर फोटो सहित जानकारी लगाने के निर्देश दिए। साथ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला को बच्चों को गणवेश उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग वैधनाथ वासनिक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, डीपीसी राघवेन्द्र मिश्रा, तहसीलदार, बीआरसी, बीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।