सेवाजोहार (डिंडोरी):- लक्ष्मण मड़वा सेवा समिति को द्वारा शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदेश परस्ते अध्यक्ष जिला पंचायत डिंडोरी के द्वारा मंडल सेवा समिति के द्वारा आयोजित वस्त्र वितरण जरूरतमंदों को मच्छरदानी एवं अन्य सामग्री वितरण की गई ।
समिति के कोषाध्यक्ष संदीप सोनीश, समिति के गणेश गवले, धर्म सिंह ,परमेश्वर ,शोभाराम एवं का डांडा बिछिया के सदस्यों को लगभग 100 मच्छरदानी एवं अन्य सामान वितरण किया गया समिति के द्वारा हर माह जरूरतमंदों को कोई ना कोई सामग्री वितरण किया जाता है ,इसी तारतम में आज जिला पंचायत के अध्यक्ष रुदेश परस्ते के मुख्य अतिथि में जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किया गया। जिसमें मैया अभियान के देवेंद्र बर्मन ,आर पी कुशवाहा ,ओमकार ठाकुर, रमेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे, साथ ही आज लक्ष्मण मड़वा घाट पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों के द्वारा नर्मदा जी की कूड़ा कचरा पन्नी कपड़ा इत्यादि सफाई की गई।