राशि जमा नहीं करने कर की जाएगी अतिक्रमण एवं कुर्की की कार्रवाई
सेवाजोहार (डिंडोरी):- नेहा मारव्या के निर्देशानुसार धारणाधिकार के तहत स्वीकृत प्रकरण में वसूली हेतु शेष हितग्राहियों को अंतिम सूचना जारी की गई है। जारी सूचना अनुसार धारक चित्रा पति रमेश सेंगर सूबखार माल से 1029910 रुपए, सावित्री पति चेतराम मरावी डिंडौरी से 1388970 रुपए, नाजिमा शेलानी पति इमामुद्दीन सूबखार माल से 424749 रुपए, हबीबउर रहमान पिता अ. मुहीद खान सूबखार माल से 1059561 रुपए, अनिल डोंगरे पिता गोरेलाल डोंगरे डिंडौरी से 1824041 रुपए, फ़हमिदा निगार पति रफीक खान सूबखार माल से 1245440 रुपए वसूली बाकी है। इस प्रकार कुल 7 हितग्राहियों से 6974671 रुपए शेष वसूली के लिए अंतिम सूचना दी गई है।
अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला ने बताया कि इन हितग्राहियों को पूर्व में भी सूचना देकर वसूली की गयी है, परन्तु आज दिनांक तक शत-प्रतिशत वसूली नहीं हो पाई है। अतः अब अतिंम सूचना के बाद यदि 3 दिवस में हितग्राही राशि जमा नहीं कराते तो इनके विरूद्ध अतिक्रमण एवं कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।