सेवाजोहार (डिंडोरी – करंजिया) – मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य सीमा वर्ती गोपालपुर पुलिस चौकी में होली पर्व को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी श्री अरविंद पटेल ने कहा होली का पावन पर्व रंगों का पर्व है हम सबको मिलकर शांति पूर्ण तरीके से इसे मनाना चाहिए आपसी सौहार्द बना रहे किसी भी आम नागरिक को कोई असुविधा नही होनी चाहिये बिना नशे पते के भाई चारे से होली का पर्व मनाना हमारा कर्तव्य है
आयोजित बैठक में ये रहे उपस्थित
पी एस कुलेश राजू उद्दे जनपद सदस्य गोवर्धन सारिवान उप सरपंच शिवचरन अंगद आर्मो चन्दर सिंह धुर्वे रूपेश सारिवान शिवप्रसाद बसंत कुशराम भागवत धुर्वे राकेश अरविंद सारीवान औऱ गाँव के बरिष्ठ नागरिक हुए शामिल ।।