सेवाजोहार (डिंडोरी):- चैत्र नवरात्रि नववर्ष के पावन अवसर पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन ग्राम नूनखान किया जा रहा है। जानकारी अनुसार कथा व्यास आनंद कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंदु से श्रीमद्भागवत कथा को श्रोता गण सुनने पहुचेंगे। यह आयोजन 30 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल तक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। आयोजन की विस्तृत जानकारी इस तरह से है :- 30 मार्च : कलश यात्रा,भागवत महात्म्य
2 अप्रैल : श्री कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव
3 अप्रैल : गोवर्धन पूजा
4 अप्रैल : महारास,कृष्ण रुकमणीविवाह
5 अप्रैल : सुदामा चरित्र,परीक्षित मोक्ष
6 अप्रैल : हवन एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा,कार्यक्रम स्थल ग्राम नूनखान,डिंडोरी