सेवाजोहार (डिंडोरी):– शासन स्तर से खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर अरहर का उपार्जन किया जावेगा। जिस हेतु 20 अप्रैल 2025 तक अरहर का पंजीयन कृषक करवा सकते है। जिले में प्राईस स्पोर्ट स्कीम अन्तर्गत अरहर का समर्थन मूल्य पर उर्पाजन करने के लिए जिले में पंजीयन हेतु 03 केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति डिण्डौरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शहपुरा एवं विपणन सहकारी समिति गोरखपुर निर्धारित किये गये हैं। जहां पर किसान अरहर का पंजीयन करा सकेंगें एवं आगामी दिनों में अरहर की बिक्री कर सकेंगें। शासन स्तर से अरहर का समर्थन मूल्य राशि रू. 7550.00 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
अरहर की पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025
पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज :- भू-अभिलेख संबंधी बी-1, खसरा या भू-अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आई.डी. की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो।
इच्छुक कृषक पंजीयन कराने के उपरोक्त दस्तावेजों सहित अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र या एम.पी. ऑनलाईन सेंटर, कॉमन सर्विस सेन्टर क्योस्क, लोक सेवा केन्द्र, साईबर कैफे एवं एम.पी. किसान एप के माध्यम से उर्पाजन हेतु पंजीयन करा सकते हैं।
अतः कृषको से अपील है कि अरहर के उर्पाजन हेतु निर्धारित तिथि तक अधिक से अधिक पंजीयन करावें।