सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले में किसानों के व्याप्त समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष खमोद चन्देल के द्वारा राज्यपाल एवं कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी डिंडोरी को निम्नलिखित समस्याओं के निराकरण एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं,
1. तहसील एवं जिला स्तर में कृषि कल्याण बोर्ड की गठन किया जावे।
2. विभाग द्वारा कृषक भ्रमण प्रशिक्षण किन किसानों को कराई जा रही है उसकी जांच किया जावें।
3. किसान पाठशाला कार्यक्रम में किए गए प्रशिक्षण की जांच किया जाए।
4. विकासखंड अमरपुर की बंजार टोला टैंक लाखों का मरम्मत कार्य कराए जाने के पश्चात भी किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पाई किसानो खेत तक पानी पहुंचाया जावे एवं किए गए मरम्मत की कार्यों की जांच किया जाए।
5. अमरपुर विकासखंड के अंतर्गत खुड़िया डायवर्सन में लाखों मरम्मत कार्य कराए जाने की पश्चात भी किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पाई है किए गए मरम्मत कार्यों की जांच किया जावे।
6. जिले में मनरेगा के अंतर्गत नहरो एवं बांधों का मरम्तिकरण एवं सुधार कार्य के नाम से किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए।
7. पशु चिकित्सा विभाग वर्ष 2016-17 से अभी तक सांड योजना के अंतर्गत किए गए भ्रष्टाचार की जांच किया जावे।
8. छांटा बैगा टोला विकासखंड समनापुर जनमन योजना के अंतर्गत रोड निर्माण गुणवत्ताहीन किया गया हैं जिसकी जांचकिया जावे।
इस ज्ञापन कार्यक्रम में डिण्डौरी तहसील अध्यक्ष खमोद चंदेल सहित अन्य लोग रहे उपस्थित।