सेवाजोहार (डिंडोरी):- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डिंडोरी मंडला मार्ग पर किसलपुरी गाँव से केवलारी गाँव में नर्मदा तट स्थित त्यागी आश्रम में 9 दिवसीय अखंड श्री रामनाम कीर्तन का आयोजन किया जा रहा हैं। केवलारी सेवा आश्रम से जुड़े भक्तों ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि यह आयोजन श्री रामनवमी एवं हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा हैं।जिसमें डिंडोरी सहित आसपास के जिलों के श्रद्धालु त्यागी आश्रम पहुँच कर धर्म लाभ लेते हैं। आयोजन के प्रारंभ की तारीख 5 अप्रैल बताई गई है जो 13 अप्रैल तक चलेंगी,इस दौरान अखंड राम नाम से पूरा केवलारी नर्मदा तट गुंजायमान रहेगा,चारों तरफ भक्ति भाव का माहौल दिखेगा,इस दौरान भण्डारा भी चलता रहेगा। जानकारी अनुसार 1 अप्रैल को इस वृहद आयोजन को लेकर बैठक भी की जा चुकी हैं जिसमें आश्रम से जुड़े सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्था,रूपरेखा,कामकाज से जुड़े विषयों पर चर्चा की ओर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इस नो दिवसीय अखंड श्री रामनाम कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने का अनुमान हैं। इस दौरान संतो का भी समागम नर्मदा तट में देखने को मिलेगा जिनके दर्शन करने और आशीर्वाद लेने भक्त त्यागी सेवा आश्रम केवलारी पहुँचते हैं।
सेवादारों ने जानकारी देते हुए बताया है कि डिंडोरी जिले के कई ग्रामों से रामधुन गाने के लिए मंडलियां आश्रम पहुँचेगी जिनके रुकने,प्रसाद की व्यवस्था सेवा आश्रम के द्वारा की गईं हैं। जिले के लोगों से सेवा आश्रम के सदस्यों ने अपील की हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर धर्म लाभ उठाएं।