सेवाजोहार (डिंडोरी):- सोमवार को कलेक्टेट सभागार में कलेक्टर नेहा मारव्या द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन बजट समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न योजनाओं और मदों पर चर्चा की गई। बैठक में कुल 8,77,77,200 रुपये का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया गया। बैठक में मनरेगा, महिला सशक्तिकरण, कृषि आधारित आजीविका, गैर-कृषि कार्यों, वित्तीय समावेशन और पोषण संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। सबसे अधिक बजट लखपति दीदी योजना के लिए प्रस्तावित किया गया है, जिसकी राशि 58.66 लाख रुपये है। इसके साथ ही आगामी वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये के बजट अनुमान की भी जानकारी दी गई।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने कहा कि जिले में आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रही सभी योजनाओं की समयबद्ध एवं पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए एंव उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ज़मीनी स्तर पर योजनाओं की मॉनिटरिंग बढ़ाएं और लाभार्थियों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाएं। जिले में गठित 678 स्व-सहायता समूह के खाता, गतिविधियॉं, इनके कार्यक्रम एवं समूह की दीदीयों की 8 अप्रैल 2025 को बैठक करने के निर्देश दिए।
उक्त बैठक में परियोजना प्रबंधक जेठू सिंह पट्टा, विकासखंड प्रबंधक, सहायक विकासखंड प्रबंधक, जिला प्रबंधक निशा पडवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news