सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में बैगा विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, डीएफओ पुनीत सोनकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता, रामप्रसाद तेकाम, एसडीएम डिंडोरी भारती मेरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता मद के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए स्वीकृत 49.41 लाख रुपये की कार्य योजना की समीक्षा की गई। साथ ही वर्ष 2012-13 और 2014 में प्राप्त 29.20 लाख रुपये की राशि से स्वीकृत कार्यों की प्रगति और वित्तीय वर्ष 2014-15 में हुए नलकूप कार्यों की भी समीक्षा की गई।
विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने सुझाव दिया कि बैगा विकास अभिकरण के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि जिले में निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने के लिए हाइड्रा, क्रेन जैसी बड़ी मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर नेहा मारव्या ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीकृत योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो और बैगा समुदाय के लोगों को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके।
Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news