सेवाजोहार (मंडला):- MP बोर्ड के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए,जिसमें मंडला जिले के उपनगर महाराजपुर के अमल ज्योति हाई सेकेंड्री स्कूल में 10 वी कक्षा में हैं पढ़ने वाले छात्र नैतिक रघुवंशी ने 500 अंक में से 463 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।
नैतिक रघुवंशी महाराजपुर निवासी विनोद रघुवंशी एवं मनीषा रघुवंशी के सुपुत्र हैं जो लीड सोसायटी के सामने निवास करते हैं। नैतिक रघुवंशी के अच्छे नंबरों से पास होने पर उनके परिवार के लोगों और स्कूल प्रबंधन ने बधाई प्रेषित कर नैतिक के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।