सेवाजोहार (डिंडोरी):- आदिवासी जिला में आदिवासी समाज से डॉक्टर नियुक्त होने पर जहां लोग अपने आप को सुरक्षित और फायदेमंद महसूस करते लेकिन डिंडोरी जिले में माजरा कुछ ओर ही चल रहा हैं। यहां करंजिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ गोपाल मरावी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं जहां वे अस्पताल पहुंचे दो युवकों से मारपीट करते दिखाई दे रहे है,पूरा घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया हैं। गोपाल मरावी और विवाद दोनों का मानो गठजोड़ है,इसके पूर्व बजाग जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ रहे उस दौरान भी पत्रकारों से जमकर न सिर्फ उलझे बल्कि उन्हें पीटने के लिए दौड़ गए जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था और साहब को वहां से हटाया गया था।
ऐसा ही एक घटनाक्रम करंजिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घटित हुआ जिसमें बीएमओ गोपाल मरावी किसी बात पर दो युवकों को बारी बारी से पहले हाथ फिर पैर से मारते कैमरे में कैद हुए। जैसे ही घटनाक्रम की जानकारी करंजिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को लगी तो उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कलेक्टर और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से बीएमओ गोपाल मरावी के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की हैं। पिटने वाले दोनों युवक करंजिया के निवासी बताए जा रहे है।
समाजसेवी राजकुमार मोगरे को बताए अनुसार युवक एक्स रा रिपोर्ट मोबाइल में दिखाने का रहे थे,लेकिन रिपोर्ट देखने की बजाय बीएमओ गोपाल मरावी उनके साथ जमकर मारपीट किए,जिससे दोनों युवक के भीतर दहशत व्याप्त हैं। वही राजकुमार मोगरे के बताए अनुसार बीएमओ ने युवकों को धमकी दी है कि अगर थाना में रिपोर्ट करोगे तो तुम्हे छोडूंगा नहीं,तो डर की वजह से युवकों ने करंजिया थाना में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
वही अब वायरल वीडियो में देखना होगा कि कलेक्टर या मुख्यमंत्री कब तक करंजिया बीएमओ गोपाल मरावी के खिलाफ कारवाई करते हैं।