Thursday, July 31, 2025

सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब मध्य प्रदेश इकाई की नई कार्यकारिणी गठित

सेवाजोहार (भोपाल):– सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (पब्लिक ट्रस्ट) द्वारा मध्यप्रदेश इकाई की नयी कार्यकारिणी का गठन दिनांक 23 जुलाई 2025 को किया गया है । इस अवसर पर पत्रकारिता जगत की कई जानी-मानी हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यकारिणी गठन समारोह में क्लब के ट्रस्टी वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री श्री विजय दत्त श्रीधर , श्री एन.के. सिंह , श्री विजय कुमार दास, श्री वीरेन्द्र सिन्हा , श्री के डी शर्मा, श्री मनीष श्रीवास्तव , पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश सिरोठिया , पूर्व महासचिव श्री मृगेंद्र सिंह एवं पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक श्री सरमन नगेले सहित अनेक वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।इस अवसर पर सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के उद्देश्यों और भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

नवीन कार्यकारिणी इस प्रकार है

अध्यक्ष : श्री गोविंद गुर्जर , उपाध्यक्षगण: श्री धर्मेन्द्र पैगवार,सुश्री पूजा वर्धन, श्री विकास तिवारी ,श्री विपिन श्रीवास्तव ,सुश्री हरप्रीत सिंह ,श्री दिलीप झा,महामंत्री : श्री अक्षत शर्मा-आजीवन ट्रस्टी, राष्ट्रीय समन्वयक : श्री राजेश भाटिया

सचिव : श्री शिशिर उपाध्याय, श्री आशीष चौबे , सुश्री रंजना दुबे, ,श्री अजय त्रिपाठी , श्री सचिन चौधरी ,श्री शशांक दुबे ,श्री विलक्षण सक्सेना ,श्री आशीष पाराशर

सह सचिव : श्री रिज़वान खान, श्री अभय सिंह , श्री मुईद फारूकी, श्री अबरार खान , श्री राघव शर्मा , श्री पंकज द्विवेदी , श्री रामानंद तिवारी ,श्री दुर्गेश गुप्ता , श्री मुकेश कुमार , श्री इजहार खान

कोषाध्यक्ष : श्री के.डी. शर्मा – आजीवन ट्रस्टी

कार्यकारिणी सदस्य : सुश्री दीप्ति चौरसिया, सुश्री अनुराधा त्रिवेदी , श्री जीतेन्द्र चौरसिया , श्री वैभव श्रीधर , श्री कन्हैया लोधी , श्रीआज़म खान ,रूबी सरकार , श्री सरमन नगेले, श्री पवन वर्मा , श्री अंकित जैन ,श्री सीताराम ठाकुर , श्री रामेश्वर धाकड़ , श्री सुनील सिंह , श्री विनय द्विवेदी , श्री संजय सोनी , श्री राधेश्याम दांगी , श्री प्रवेश गौतम , श्री अखिलेश सोलंकी . श्री अजय भटनागर , श्री सूरज शर्मा ,श्री शब्बीर अहमद , श्री कुलभूषण सक्सेना , श्री विवेक राणा , श्री प्रभुदत्त दुबे , सुश्री आरती शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे