सेवाजोहार (डिंडोरी):– मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में वर्दी पर गंभीर आरोप लग रहे हैं,आरोप लगाने वाला आदिवासी व्यक्ति है जिसके साथ आप बीती घटना घटित हुई हैं, पीढ़ित व्यक्ति ने डिंडोरी पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर कारवाई की मांग की हैं।
पूरा मामला डिंडोरी जिला के मेंहदवानी थाना क्षेत्र का हैं जहां ग्राम मटियारी निवासी संदीप परते ने डिंडोरी पुलिस अधीक्षक से मेंहदवानी में पदस्थ पुलिस कर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत की हैं,शिकायत पत्र के माध्यम से संदीप परते का आरोप है कि वह 3 अगस्त को अपने घर से ससुराल अमगाव बच्ची के चिखाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑटो से निकला,इस दौरान कार्यक्रम के लिए उसने घर में बनी दारू डब्बे में रखी और बच्ची के कपड़े ले कर निकला।दोपहर के लगभग 3 बजे कठोतिया गांव में मेंहदवानी थाना में पदस्थ अर्जुन रजक और अन्य साथी के द्वारा संदीप को ऑटो से उतार कर पुलिस के वाहन में पारापानी के घाट ले जाया गया फिर पुलिस कर्मी ने पुलिस का वाहन रोकर चाय दुकान से संदीप से डिस्पोजल बुलवाया और वाहन में बैठकर ही संदीप की डब्बे में रखी दारू पी ली फिर संदीप को गंदी गंदी गाली देकर पीटा गया।
पुलिस कर्मी अर्जुन रजक के द्वारा गाली देते हुए मुझसे पैसों की मांग भी की गई जिससे संदीप डर के चलते जेब में रखे 150 रु भी दे दिए। इसके बाद संदीप ने इसकी जानकारी मेंहदवानी जनपद अध्यक्ष रामप्रसाद को दी। रामप्रसाद के द्वारा संदीप को कहा गया कि कल थाना प्रभारी से मुलाकात करेंगे,इसके बाद पुलिस कर्मी अर्जुन रजक के द्वारा संदीप को फोन कर थाने आने के लिए कहा गया,जब संदीप मेंहदवानी जनपद अध्यक्ष रामप्रसाद सहित अन्य लोगों के साथ थाना पहुंचा तो पुलिस कर्मी सतीश तोमर शराब के नशे में धुत होकर अभद्रता करने लगा और थाना से बाहर जाने को कहा। थाना में हुए घटनाक्रम का मोबाइल में वीडियो भी मौजूदा लोगों ने बनाया हैं,संदीप परते ऐसे पुलिस कर्मियों के निलंबित कर मेहंदवानी थाना से तत्काल हटाए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की हैं।
इस मामले में मेंहदवानी जनपद अध्यक्ष राम प्रसाद ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक से कारवाई की मांग की हैं साथ ही बताया है कि मंगलवार को मेंहदवानी में सांकेतिक ज्ञापन सौंपा जाएगा।