सेवाजोहार(डिंडोरी):- जिला डिंडोरी में मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संस्क्रति पर्यटन धर्मेंद्र लोधी के आगमन पर नगर परिषद के विपक्ष (कांग्रेस) के नेता ज्योरितादित्य भलावी ने उनसे मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें धरातल में फैली अव्यवस्था से रुबरु कराने का काम किया ज्योरितादित्य ने मंत्री से मिलकर उनके द्वारा किये जाने वाले भूमिपूजन जिसमे माँ नर्मदा के मुख्य घाटों के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 3 करोड़ 89 लाख रुपये की सौगात पर आड़े हाथ ले लिया विपक्ष के नेता ज्योरितादित्य ने कहा कि बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारे नगर में हमारी जिले की पहचान मां नर्मदा से होती है आज उसके घाटों के निर्माण के लिए सौंदर्यकरण के लिए माननीय पर्यटन मंत्री के द्वारा लगभग 3 करोड़ 89 लाख की सौगात दी जा रही है आशा करता हूं कि इस निर्माण कार्य में किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा और माँ नर्मदा के घाट का कार्य ईमानदारी से होगा।
ज्योति ने लिखा कि यह आस्था से जुड़ा हुआ निर्माण कार्य है और इस जिले की आस्था का केंद्र हमारी मां नर्मदा जी है मेरा आपसे आज के दिन एक अनुरोध है की इतनी अच्छी सौगात के सामने हमारी मां नर्मदा का आंचल फिर भी मैला क्यों है इन घाटों का निर्माण से पहले क्या हमें घाटों में मिलने वाले गंदे नालों के पानी को रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं करनी चाहिए क्या आखिर कब तक 32 करोड़ की सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना के नाम पर मां नर्मदा की आंचल को गंदा और मैंला रहना पड़ेगा । लगभग 7 से 9 नाले माँ नर्मदा जी मे मिल रहे है ।
इस विषय पर मध्य प्रदेश सरकार का किसी भी मंत्री द्वारा आज दिनांक तक क्यों संज्ञान नहीं लिया जा रहा है क्या यह सिर्फ दिखावे की आस्था है मैं पूछना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी के हर एक जनप्रतिनिधि से क्या इन निर्माण कार्यों से पहले हमारी मां नर्मदा के आंचल को सौंदर्यकरण करने के लिए क्या व्यवस्था की जा रही है या आपके द्वारा और आपकी सरकार के द्वारा क्या इंतजाम किए जा रहे है जिस पर मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार कार्य मे नही बर्दाश्त किया जाएगा साथ ही नर्मदा जी मे मिलने वाले नालों के लिए उन्होंने सम्बंधित विभाग को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया ।।