Monday, October 20, 2025

हमें सेवा पखवाड़ा के माध्यम से जनता में भरोसे का सेतु बनाना है – पंकज तेकाम 

सेवाजोहार (डिंडोरी):- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय डिंडोरी में कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि ओमप्रकाश धुर्वे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा  चमरू सिंह नेताम एवं प्रदेश मंत्री पंकज सिंह तेकाम प्रदेश कार्य समिति सदस्य नरेंद्र सिंह राजपूत सहित सभी अतिथियों ने ‘सेवा पखवाड़ा’ पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामप्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर तिलक वंदन माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा राष्ट्रहित, सांस्कृतिक गौरव और जनसेवा पर आधारित है, यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारे कार्यकर्ता तपोनिष्ठ एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प से बने हैं। सेवा पखवाड़ा हमारे लिए केवल कार्यक्रम नहीं है बल्कि जनसेवा का अवसर है पार्टी के कार्यक्रमों का लक्ष्य कार्यकर्ताओं का निर्माण है। इसलिए हमें आने वाले कार्यक्रमों से नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना है। स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत जैसे विचारों से युवा पीढ़ी को अवगत कराना होगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के उद्देश्य को समझें और समर्पण से काम में जुट जाएं। विकसित भारत सिर्फ संकल्प नहीं, सिद्धि का मार्ग है। संकल्प लेकर पूरे समर्पण के साथ सेवा पखवाड़े में बढ़-चढ़कर भाग लें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मंत्र है ’सेवा परमो धर्म’। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत रक्त दान शिवर का आयोजन , स्वच्छता अभियान एक पेड़ मां के नाम दिव्यांग जन से संपर्क मरीजों को फल वितरण का कार्य करे।

अनुसूचित जनजाति के प्रदेश महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा के प्रदेश सह संयोजक पंकज सिंह तेकाम ने कहा कि यह पखवाड़ा उस नेतृत्व को समर्पित है, जिसने भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है। प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों और नेतृत्व ने भारत को एक नई दिशा दी है। विश्व में मोदी जी की भूमिका एक विश्व नेता के रूप में उभरी है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है। भारतीय जनता पार्टी देशऔर प्रदेश में सेवा, समर्पण और सुशासन के माध्यम से जनता का विश्वास जीत रही है, वहीं विपक्ष जानता है कि उसका भविष्य अंधकारमय है, इसलिए वह घबराया हुआ है। हमें अपने-अपने जिलों, मंडलों और बूथ स्तर पर जनता के बीच जाकर यह संदेश पहुचाना है कि यह पखवाड़ा केवल पार्टी ही नहीं, बल्कि जनसेवा का जनांदोलन है। हमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर जाना है। उन्होंने युवाओ से रक्त दान करने का निवेदन किया साथ ही यह कहा कि रक्तदान जितनी मात्रा हो जितना संभव है उतना ही करे लेकिन उससे ज्यादा हमें रक्तदान करने वालों का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है जिससे जिसको रक्तदान की जब भी जरूरत पड़ेगी तो तत्काल उसे प्राप्त कराया जाएगा।

मंच का संचालन जिले के महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा के जिला प्रभारी जय सिंह मरावी ने सेवा पखवाड़ा की संक्षिप्त जानकारी देते हुए सभी प्रभारी से विषय वार कार्यक्रम करने हेतु निवेदन किया साथ ही मंडल अध्यक्ष मंडल स्तर पर अपनी कार्यशाला 11 एवं 12 सितंबर को आवश्यक रूप से हो जाए इसकी हम सभी कार्यकर्ताओं को चिंता करना है कार्यक्रम के अंत में आभार प्रीतम सिंह मरावी ने किया ।

कार्यक्रम में सेवा पखवाड़ा की जिला टोली के जिला संयोजक जिला के महामंत्री जय सिंह मरावी करंजिया गोपालपुर पूर्व महामंत्री संतोष साहू, शहपुरा मानिकपुर , मेहदवानी जिला उपाध्यक्ष प्रीतम मरावी, सक्का अमरपुर जिला मंत्री राजेंद्र दुबे गाड़सरई बाजाग़ भाजपा के वरिष्ठ नेता जय सिंह राजपूत समनापुर बम्हनी जिला उपाअध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर, को डिंडोरी ,शाहपुर का संयोजक बनाया गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महेश पाराशर बद्री प्रसाद साहू जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी कोषाध्यक्ष स्कंद चौकसे जिला मंत्री सपना जैन मनका बनवासी जिला पंचायत उपाअध्यक्ष अंजू ब्यौहार जनपद अध्यक्ष प्रियंका आमों,आशा धुर्वे रजनी मंडे अनु सूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश सिंह धूमकेतु सोशल मीडिया संयोजक पवन शर्मा आई टी संयोजक राहुल पांडे पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर कृष्ण कुमार मिश्रा सुशील राय, हेमसिंह राजपूत, चंद्रशेखर नायक पुनीत जैन डॉ जितेन्द्र ब्यौहार चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला संयोजक डॉ श्वेता जैन मंडल अध्यक्ष सुदामा प्रसाद बर्मन, अनिल साहू, शिवराम राजपूत, आकाश नामदेव, भजन चक्रवर्ती, माधव टेकाम मंडल महामंत्री तरुण ठाकुर भागीरथ उरती लखन बंजारा संतोष मार्को रितेश उसराठे, नितिन गुप्ता सुरेश नायक रामकुमार बनवासी शांतनु पाठक सारिका मंटू नायक कुमरिया मरावी दीपिका सिंह भारद्वाज नीलू जैन, मनीष नायक संदीप सिंह टेकाम गजेंद्र करचाम धनेश धनंजय, डॉ धर्मेंद्र जैतवार डॉ शंकर गवले पवन झरिया ललित पनारे, जीवन बंजारा राजेश यादव राय सिंह नेताम सोहन लाल यादव हरीश टीकम रतन सिंह श्याम बलराम सिंह राठौड़ गंगाराम झरिया अविनाश छावड़ा शिवनारायण यादव अजय बर्मन जयकुमार हिरोड़े जय सिंह पट्टा गोकुल सिंह मनीराम दशरथ सिंह ओमकार ठाकुर कृष्णा मरावी द्वारकाधीश संतुलाल पारस को अमन मसराम कोमल प्रसाद यादव राजेश ठाकुर चंद्रभान राजपूत उपकार पैरिया मानसिंह मरकाम तन सिंह ठाकुर महेंद्र कुमार दहिया लवकुश राठौर बसंतपुर राम प्रवीण तिवारी धर्मेंद्र झरिया रोहित मरकाम सरस्वती सारथी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे