स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य और तम्बाकू मुक्त स्कूल पर दिया गया जोर
सेवाजोहार (डिंडोरी):- शासकीय सांदीपनि विद्यालय शहपुरा में शुक्रवार को उमंग दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय से हुआ।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता जाकिर खान ने विद्यार्थियों को आरकेएसके (राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम) एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में सही निर्णय लेना और तनाव को नियंत्रित करना जीवन की सबसे बड़ी कला है।
विद्यालय के उमंग हेल्थ वेलनेस एम्बेसडर टीचर्स ने छात्रों को उमंग कार्यक्रम के उद्देश्य, गतिविधियों और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में जीवन कौशल का विकास कर उन्हें अपने लक्ष्यों को आसानी से हासिल करने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए उचित निर्णय लेने में सक्षम बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त बनाने की पहल पर जोर दिया गया। छात्रों को नशामुक्त जीवन अपनाने और समाज को स्वस्थ बनाने का संकल्प भी दिलाया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य सरिता उइके, केपी राय, शिक्षक श्याम झारिया, अमृता राजपूत, हेमलता तेकाम, विजयंत सोनी सहित समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों को न सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें जीवन में सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी।