सेवाजोहार (डिंडोरी): हमेशा चर्चाओं में रहने वाले कंप्यूटर बाबा इस बार फिर से सुर्खियों में आ रहे हैं,इस बार कंप्यूटर बाबा गौ माता के जरिए मप्र की मोहन यादव को सरकार को घेरने की तैयारी में गौ माता न्याय यात्रा 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच निकालने जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में गौ माता सीएम हाउस पहुंचेगी ज्ञापन सौंपने,कंप्यूटर बाबा ने मप्र की गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की मांग की है।
मंडला जिले के बाद डिंडोरी जिला मुख्यालय पहुंचे कंप्यूटर बाबा अपने साथ कुछ संतो को लेकर भी पहुंचे जिनके हाथों में तख्तियां और तिरंगा रहा,इस दौरान डिंडोरी के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी मौजूद रहें जिन्होंने कंप्यूटर बाबा के प्रयास की सराहना की। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि गौ माता भटकती है,कुचली जाती है,दुर्घटना का शिकार होती है लेकिन दो साल सरकार में होने के बाद भी मोहन यादव के कानों में जु नहीं रेंग रही हैं। कंप्यूटर बाबा ने सभी वर्ग और सभी दल के जनप्रतिनिधियों से इस गौ माता न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की हैं।