Thursday, October 16, 2025

मंडला जिला चिकित्सालय में पहली बार टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी (THR) सफलतापूर्वक की गई,मरीज और परिजनों ने जताया आभार

सेवाजोहार (डेस्क):- जिला अस्पताल मंडला ने चिकित्सा सेवाओं में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।  16 सितम्बर दिन मंगलवार को पहली बार टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी (THR) सफलतापूर्वक की गई।

मरीज रमेश (परिवर्तित नाम, उम्र 33 वर्ष) लंबे समय से दोनों कुल्हों में असहनीय दर्द और चलने-फिरने में कठिनाई से जूझ रहे थे। सभी जांचों के बाद यह पाया गया कि मरीज के दोनों कुल्हों के जोड़ पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। यह स्थिति चिकित्सकीय भाषा में एवीएन (Avascular Necrosis of Femoral Head – AVN) कहलाती है।

जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमेंद्र चौहान तथा डॉ. अविनाश खरे द्वारा की गई जांच में मरीज में एवस्कुलर नेक्रोसिस ऑफ फीमोरल हेड (AVN) की पुष्टि हुई। इसके बाद तत्काल मरीज के दायें कुल्हे का टोटल हिप रिप्लेसमेंट (THR) किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा।

ऑपरेशन के बाद मरीज अब सामान्य रूप से चलने-फिरने और दैनिक कार्य करने में सक्षम हो पाएंगे । यह जिला चिकित्सालय मंडला में किया गया पहला सफल टोटल हिप रिप्लेसमेंट (THR) है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. डी. जे. मोहंती और सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे के मार्गदर्शन में टीम ने सर्जरी को अंजाम दिया।

ऑपरेशन थिएटर टीम में शामिल रहे
• डॉ. हेमेंद्र चौहान (अस्थि रोग विशेषज्ञ)
• डॉ. अविनाश खरे (अस्थि रोग विशेषज्ञ)
• डॉ. अंशुल शर्मा (मेडिकल ऑफिसर)
• डॉ. दिव्येश पटेल (मेडिसिन विभाग)

निश्चेतना (एनेस्थीसिया) विभाग से
*डॉ. प्रवीण उइके* और *डॉ. सोनम चौरसिया* ने अपनी भूमिका निभाई।

सर्जरी के दौरान नर्सिंग स्टाफ की टीम
• शहनाज़ खान (OT इंचार्ज)
• विनीता टांडिया
• स्वाति श्रीवास
• ब्रजेन्द्र बैरागी (नर्सिंग ऑफिसर)
• अंकिता

सपोर्ट स्टाफ में बलराम मरावी, पुष्पेंद्र यादव, मुकेश जंघेला, विमला बाई और गीता बाई ने अहम योगदान दिया।

डॉक्टरों ने बताया कि यह सर्जरी उन मरीजों के लिए नई उम्मीद है, जो लंबे समय से हड्डियों की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे और चलने-फिरने में असमर्थ थे। अब मरीज सामान्य जीवन की ओर लौट सकेंगे।

मरीज के परिजन ने खुशी जताते हुए कहा
“हम सोच रहे थे कि बड़े शहर जाना पड़ेगा, लेकिन मंडला के अस्पताल में ही इतना बड़ा ऑपरेशन सफल हुआ। हमें गर्व है कि हमारे जिले में अब आधुनिक सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध हैं।”

स्थानीय नागरिकों ने भी जिला अस्पताल की इस उपलब्धि पर बधाई दी और इसे मंडला के स्वास्थ्य क्षेत्र की बड़ी कामयाबी बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे