सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिला के बजाग एसडीएम रामबाबू देवांगन ने ग्राम पंचायत मिढली रैयत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र, प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल और हाईस्कूल, उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया।
*निरीक्षण के दौरान मिली जानकारी*
– आंगनवाड़ी में एक बच्ची का वजन कम पाया गया, जिसे पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजने के निर्देश दिए गए।
– स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए।
– एमडीएम की जांच में मेन्यू के आधार पर पालन नहीं किया जाना पाया गया।
– राशन दुकान में गेहूं की गुणवत्ता खराब पाई गई, जिसका सैंपल लिया गया।
*एसडीएम की कार्रवाई*
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी और स्कूलों में बच्चों की सेहत और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, राशन दुकान में खराब गुणवत्ता वाले गेहूं को हटाने और सैंपल की जांच कराने के निर्देश दिए।