सेवाजोहार (डिंडोरी):- 18 सितंबर 2025 को मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी की ग्राम पंचायत गोपालपुर की ग्राम मझगांव में गोंड वंश के महाराजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया गया। यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 18 सितंबर 1857 को ही अंग्रेजों ने इन दोनों वीरों को तोप से बांधकर उड़ा दिया था।
*बलिदान की कहानी*
राजा शंकर शाह और उनके पुत्र रघुनाथ शाह ने 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। राजा शंकर शाह की उम्र उस समय 70 वर्ष थी, फिर भी उन्होंने अपने पुत्र के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
*बलिदान दिवस का महत्व*
इस बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम वासियों ने महाराजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि दी। यह दिन हमें हमारे इतिहास के वीरों की कुर्बानियों की याद दिलाता है और हमें उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के जनपद सदस्य मधुवन धुर्वे, अभिलाष श्याम ब्लाक अध्यक्ष JAYS ,गंगा परस्ते गोंडवाना महासभा डिंडोरी संगठन मंत्री,रामसिंह वाटिया जिला प्रवक्ता गोंडवाना महासभा डिंडोरी, ज्ञान सिंह पट्टा गोंडवाना महासभा बजाग,कृष्ण कुमार मरकाम गोंडवाना महासभा बजाग उपाध्यक्ष, गोवर्धन सारिवान उप सरपंच गोपालपुर,नरेन्द्र सिंह धुर्वे गोंडवाना स्कूल देवरी करंजिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।