Thursday, October 16, 2025

शासकीय चंद्रविजय कालेज के अतिथि शिक्षक आमिर खान पर छात्रसंगठन नेता से मारपीट के लगे आरोप,प्राचार्य कक्ष में भी आपा खो बैठे अतिथि शिक्षक

सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिला मुख्यालय स्थित शासकीय चंद्रविजय कालेज में पदस्थ अतिथि स्पोर्ट्स टीचर आमिर खान पर छात्र संगठन नेता से बेवजह मारपीट करने के आरोप लगे हैं,इसकी शिकायत छात्र संगठन नेता दीपेंद्र जोगी ने डिंडोरी कोतवाली पुलिस से की हैं,वही छात्र नेता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। वही कालेज के प्राचार्य से जब घायल छात्र संगठन नेता शिकायत कर रहे थे तभी अतिथि शिक्षक आमिर खान आग बबूला होते हुए अपना आपा खो दिए और जमीन में नीचे गाड़ने की धमकी दी,यह सब वाकया प्राचार्य के कमरे में घटते रहा।इस मामले में अतिथि शिक्षक आमिर खान का कहना है कि वे कॉलेज की अनुशासन समिति सदस्य हैं,बाहरी युवक की कॉलेज में मौजूदगी देख नाराजगी व्यक्त की थी लेकिन बात बढ़ गई। युवक का बर्ताव और बोलचाल का लहजा सही नहीं था।

डिंडोरी के शासकीय चंद्रविजय कालेज में पदस्थ अतिथि शिक्षक आमिर खान के खिलाफ छात्र संगठन एबीवीपी नेता दीपेंद्र जोगी ने मारपीट करने का आरोप लगाया है,दीपेंद्र का आरोप है कि जब वह महाविद्यालय में लोगों से संपर्क के दौरान एक छात्रा के साथ बैठा हुआ था तभी आग बबूला होकर अतिथि शिक्षक आमिर खान ने उसके साथ जमकर मारपीट की,जिसके चलते दीपेंद्र के दाहिने हाथ में चोट आई हैं,वही आरोप है कि दीपेंद्र के सहयोगी विशाल ओबेरॉय ने इस विषय को लेकर कालेज के प्राचार्य के पास जाकर शिकायत की तो वहां मौजूद अतिथि शिक्षक आमिर खान ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जमीन में गाड़ दूंगा। वही प्राचार्य कक्ष में अतिथि शिक्षक के रवैए को देख प्राचार्य ने भी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाया,प्राचार्य ने अतिथि शिक्षक आमिर खान को सख्त लहजे में कहा कि अगर कोई समस्या आपने देखी तो मुझे सूचना क्यों नहीं दी।

अतिथि शिक्षक आमिर खान पर आरोप है कि उन्हें छात्र संगठन नेता के साथ गुंडा की तरह बर्ताव किया और बिना प्राचार्य को जानकारी दिए कॉलेज परिसर के कमरे को अखाड़ा बना दिया जो कतई उचित नहीं था।

इस पूरे मामले में डिंडोरी कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे का कहना है कि मामला विद्यालय प्रबंधन के भीतर का है जहां कैमरे लगे हुए है,वहां जाकर जांच कर उचित कारवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे