Monday, October 20, 2025

महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल : सांसदों ने किया “रानी दुर्गावती ड्राइविंग स्कूल” एवं दोना–पत्तल इकाई का भ्रमण

सेवाजोहार (डिंडोरी):- जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित “रानी दुर्गावती ड्राइविंग स्कूल” और दोना–पत्तल निर्माण इकाई का सोमवार को विशेष निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मंडला–डिंडोरी सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बहनजी उपस्थित रहीं।

दोनों जनप्रतिनिधियों ने ड्राइविंग सीख रहीं बालिकाओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह पहल महिलाओं को स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने का सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने प्रशिक्षणरत युवतियों को आत्मविश्वास और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

सांसद कुलस्ते ने कहा कि ग्रामीण और जनजातीय अंचल की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना ही वास्तविक सशक्तिकरण है। वहीं राज्य सभा सांसद सुमित्रा बहनजी ने इस पहल को “महिला आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर” बताया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं केंद्र के पदाधिकारियों ने भी प्रशिक्षणरत महिलाओं का उत्साह बढ़ाया और इकाई के संचालन की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे