Monday, October 20, 2025

शारदीय नवरात्र महोत्सव : शिवशक्ति चौक करौंदी में देवी जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का चल रहा आयोजन

सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत शिवशक्ति चौक करौंदी में चल रहे श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा के अंतर्गत शारदीय नवरात्र के चौथे दिन देवी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कथा वाचन के दौरान पंडित शुकदेव द्विवेदी शास्त्री जी (धनुआसागर वाले ) ने भक्तों को देवी जन्मोत्सव प्रसंग का महत्व बताया और मां दुर्गा की महिमा का विस्तृत वर्णन किया।

कार्यक्रम में करौंदी एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर मां दुर्गा की सजीव झांकी सजाई गई, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। झांकी में मां भगवती की अलौकिक झलक देखकर भक्त भावविभोर हो उठे और जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। महिलाओं और बच्चों ने जमकर नृत्य किया।
आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण, भजन-कीर्तन तथा सुविधाजनक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की थीं। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों ने माता की झांकी एवं भजन कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सामूहिक आरती में भाग लेकर मां दुर्गा से परिवार एवं समाज के कल्याण की मंगलकामनाएं कीं। पूरे आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण छाया रहा और नवरात्रि की पावन ऊर्जा हर ओर महसूस की गई।
इस प्रकार करौंदी में चल रहा नवरात्र महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम बनकर लोगों को धर्म और संस्कृति से जोड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे