सेवाजोहार (डिंडोरी) :– भारतीय किसान संघ एवं कृषि विभाग के साथ विकसित संकल्प भारत यात्रा को लेकर बैठक रखी गई जिसमें मुख्य रूप से सभी पंचायत को कवर करने की बात कही गई है कोई भी पंचायत ना छूटे हैं सभी पंचायत का सभी गांव शामिल हो सके जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। किसानों का निम्नलिखित समस्या को समाधान करने के लिए संघ ने अपना विषय रखा है जो इस प्रकार है –
1. पराली प्रबंधन के अंतर्गत किसानों को विभाग सस्ती उपाय बताया जाए क्योंकि जिला में छोटे एवं सीमांत किसान है वह आधुनिक उपकरण का उपयोग नहीं कर सकते।
2. पराली प्रबंधन के अंतर्गत जिले में धान का वितरण किया गया है लेकिन विभाग के द्वारा उपकरणों का प्रयोग कर किसानों को नहीं बताया गया है कि पराली प्रबंधन कैसे करना है और किन उपकरणों का उपयोग करना है और कैसे करेंगे।
3. जिले में सोयाबीन का वितरण विभाग के द्वारा किया गया है लेकिन किसानों के खेत में सोयाबीन की फसल नहीं है आखिर किन किसानों को सोयाबीन बीज का वितरण किया गया उनकी सूची उपलब्ध कराई जावे।
4. कृषि विभाग द्वारा कृषक प्रशिक्षण एवं खेत पाठशाला, किसान पाठशाला, एवं कृषक भ्रमण कब-कब कराई जाती है उसकी जानकारी पारदर्शिता के साथ किसानों को क्यों नहीं कराई जाती है । अगर यह सारे गतिविधि की जाती है तो उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए।
5. जिले में धान उपार्जन प्रति हेक्टर 22 कि्वंटल खरीदी की जाती है उसे बढ़ाकर 40 क्विंटल किया जावे।
6. जिले में खाद यूरिया डीएपी की कालाबाजारी बढ़ती जा रही है विभाग कार्यवाही कठोरता से क्यों नहीं करती है कार्यवाही से पहले कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों को जानकारी कैसे पहुंच जाती है ।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू जिलामंत्री एड. निर्मल साहू, जिला मीडिया प्रभारी आशाराम नामदेव, जिला सदस्य खूबचंद साहू, तहसील अध्यक्ष शहपुरा प्रमोद मौर्या,उपाध्यक्ष जगदीश साहू,एड.विनय झारिया, तहसील अध्यक्ष डिंडोरी खमोद चन्देल तहसील अध्यक्ष बजाग आशाराम यादव,कालिका प्रसाद, नंदकिशोर, संत कुमार,अरविंद कुमार,कृष्णा झारिया, मंती धूमकेती,कृषि विभाग के सभी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
26 सितम्बर 2025